OnePlus अगले साल लॉन्च करेगी OnePlus Pay Service, ऐसे कर सकेंगे पेमेंट

OnePlus अगले साल लॉन्च करेगी OnePlus Pay Service, ऐसे कर सकेंगे पेमेंट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-27 11:29 GMT
OnePlus अगले साल लॉन्च करेगी OnePlus Pay Service, ऐसे कर सकेंगे पेमेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अब पेमेंट सर्विस पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि अगले वर्ष OnePlus Pay सर्विस को लॉन्च करेगी। कंपनी के अनुसार यूजर्स NFC टर्मिनल्स के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

हालांकि वनप्लस ने अब तक आगामी पेमेंट सर्विस की लॉन्चिंग तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन साफ कर दिया है कि 2020 में लॉन्च किया जाएगा। यहां बता दें कि फिलहाल कंपनी ने OnePlus Pay सर्विस के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ग्लोबल हेड ने की घोषणा
OnePlus के ग्लोबल हेड Szymon Kopec ने घोषणा की, कि कंपनी OxygenOS next में OnePlus Pay सर्विस को जोड़ने वाली है। जो कि एक मोबाइल पेमेंट सर्विस है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस फीचर पर काफी समय से काम कर रही थी और इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद यूजर्स को अपनी पॉकेट में ​फिजिकल वॉलेट रखने की जरूरत नहीं होगी।  

आपको बता दें कि OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 7T और OnePlus TV को लॉन्च किया है। इसी इवेंट में कंपनी ने OnePlus Cloud की भी घोषणा की है। यह कंपनी की नई ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है।

Tags:    

Similar News