मोबाइल हो जाए गुम, तो ऐसे करें तलाश
मोबाइल हो जाए गुम, तो ऐसे करें तलाश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम स्मार्टफोन के बिना पांच मिनट भी नहीं रह सकते है। स्मार्टफोन हमारे लिए एक जरूरी हिस्सा बन गया है। कई लोगों का फोन गुम हो जाता है, तो वह परेशान हो जाते है। ड़र रहता है कि कोई इसका गलत इस्तेमाल ना कर लें। वहीं कई बार हम फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं। वहीं अगर फोन साइलेंट मोड पर हो तो फोन ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम कुछ आसन तरीके से अपने फोन को तलाश कर सकते हैं।
जैसे ही वह ओपन होगा आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला रिंग, दूसरा लॉक और तीसरा इरेज विकल्प होगा। पहला विकल्प 'रिंग' का इस्तेमाल करने पर आपका फोन हर पांच मिनट में बजेगा, चाहे साइलेंट मोड पर क्यों ना हो। दूसरे और तीसरे विकल्प का इस्तेमाल आप फोन गुम होने की स्थिति में कर सकते हैं। दूसरे विकल्प का इस्तेमाल कर आप अपने फोन को लॉक कर सकते है। वहीं तीसरे विकल्प में आप अपने फोन के सभी डाटा को डिलीट कर सकते हैं।
जब आप ये पेज खोलेंगे तो वहां गूगल आईडी का ऑप्शन दिखेगा। वहां आप गूगल आईडी जो मोबाइल में डाल रखी है, वही आईडी-पासवर्ड डाले।
इसके लिए आप दूसरे फोन से या कंप्यूटर/लैपटॉप पर ब्राउजर खोलें। ब्राउजर पर आप 'Find my phone through Android Device Manager' सर्च करें।