माइक्रोमैक्स 26 अप्रैल को लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन
स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स 26 अप्रैल को लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स 26 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन आईएन2सी लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। माइक्रोमैक्स ने नये फोन की तस्वीर भी ट्वीटर पर डाली है और लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है।
इस फोन के बारे में ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने लिखा है कि माइक्रोमैक्स के नये स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी और इसमें टी610 चिपसेट लगा होगा। यह सिल्वर और ब्राउन कलर में उपलब्ध होगा।
स्मार्टफोन का 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले होगा और स्क्रीन स्पेस 89 प्रतिशत रहेगा। ब्राइटनेस 420 निट्स रहेगी।
गिज्मोचाइना के अनुसार, नया स्मार्टफोन दस हजार रुपये का हो सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा 5 एमपी का और बैक कैमरा 8एमपी का तथा एक वीजीए सेंसर हो सकता है।
इसका रैम चार से छह जीबी का और स्टोरेज स्पेस 64 जीबी का हो सकता है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिये माइक्रोएसडी स्लॉट भी रहेगा। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा।
(आईएएनएस)