फरवरी से माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना मोबाइल एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे भारतीय 

फरवरी से माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना मोबाइल एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे भारतीय 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-25 04:29 GMT
फरवरी से माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना मोबाइल एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे भारतीय 

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर से इस बात की पुष्टि की है कि वह Android और iOS के लिए अपने वर्चुअल असिस्टेंट कॉर्टाना को खत्म कर रहा है और एंड्रॉयड के लिए अपने लॉन्चर एप से इसे 31 जनवरी से हटा रहा है। कंपनी ने अब कहा है कि यह एप सिर्फ अमेरिका में काम करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट 31 जनवरी, 2020 को भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, मेक्सिको, स्पेन और इंग्लैंड में कॉर्टाना एप को सपोर्ट खत्म कर देगा। कॉर्टाना टीम के अगुआ एंड्रयू शुमैन ने वेंचरबीच को बताया कि कोर्टाना मोबाइल एप (और माइक्रोसॉफ्ट के एंड्रॉयड लॉन्चर में कॉर्टाना इंटीग्रेशन) अमेरिका को छोड़कर सभी देशों से खत्म हो रहा है।

शुमैन ने कहा, अमेरिका में अभी भी ऐसे यूजर्स हैं जो अपने हैडफोन ऑपरेशंस को मैनेज करने के लिए कोर्टाना एप का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा, तो अगर आपके पास सरफेस हैडफोन्स हैं, तो आप उन्हें कोर्टाना एप के साथ उपयोग कर सकते हैं और हम अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News