Coronavirus: Google- Apple ने मिलाया हाथ, हर फोन में मिलेगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तकनीक
Coronavirus: Google- Apple ने मिलाया हाथ, हर फोन में मिलेगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तकनीक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में जहां कोरोनावायरस अपना कहर बरपा रहा है। वहीं इससे लड़ने सरकारों के साथ कई कंपनियां भी आगे आई हैं। कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अब दुनिया की दो दिग्गज टेक कंपनियों ने हाथ मिलाया है। ये कंपनियां हैं Google(गूगल) और Apple(एप्पल)। दोनों कंपनियां मिलकर एक कोरोनावायरस (COVID-19) ट्रैकिंग टूल तैयार करेंगी।
खासियत यह कि दोनों कंपनियों बनाया गया टूल, कोरोनावायरस की रोकथाम में सरकार, हेल्थ सेक्टर और आम लोगों की मदद करेगा आइए जानते हैं इसके बारे में...
COVID-19: पीएम मोदी ने Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करने की अपील की
ऐसा होगा एप
रिपोर्ट के अनुसार दोनों कंपनियां मई में API (Application Programming Interfaces) तैयार करेंगी। जिसे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स डाउनलोड कर सकेंगे। दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर बनाया जाने वाला कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ पर काम करेगा, जिसके जरिए संक्रमितों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। कंपनियों का कहना हैं कि इससे यूजर्स की निजता बरकरार रहेगी।
Aarogya Setu रखता है आपका ख्याल, ऐसे करें इस्तेमाल
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
दोनों कंपनियों के सीईओ टिम कुक और सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गूगल और ऐपल ने साथ दिए एक बयान में कहा कि इस टेक्नॉलजी को इस तरह से डिजाइन किया गया है यूजर की प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी पर कोई खतरा नहीं होगा।
Contact tracing can help slow the spread of COVID-19 and can be done without compromising user privacy. We’re working with @sundarpichai @Google to help health officials harness Bluetooth technology in a way that also respects transparency consent. https://t.co/94XlbmaGZV
— Tim Cook (@tim_cook) April 10, 2020
कंपनियों ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "तत्काल जरूरत को देखते हुए, इस टूल को दो स्टेप में लागू करने के बारे में सोचा जा रहा है ताकि यूजर्स की प्रिवेसी को बेहतर रखा जा सके।"
To help public health officials slow the spread of #COVID19, Google @Apple are working on a contact tracing approach designed with strong controls and protections for user privacy. @tim_cook and I are committed to working together on these efforts.https://t.co/T0j88YBcFu
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 10, 2020