सड़क दुर्घटना: ट्रेक्टर ट्राली मेें दबने से व बाइक भिड़ंत में दो की मौत

  • अलग-अलग जगहों पर हुआ हादसा
  • दुर्घटना में 9 लोग घायल
  • 3 की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-11 12:49 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहली घटना गोहपारू थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें दब कर एक की मौत हुई। जबकि दूसरी घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत व एक घायल हुआ। जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के पलसऊ गांव में ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूर धान का रोपा लगाने रतहर गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रहे एक वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे जा पलटी।

ट्रॉली में बैठे नरेंद्र पिता राम समर बैगा की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्राली में सवार नौ अन्य लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और पुलिस जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बताया गया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इसी प्रकार सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी डैम के समीप घटी दूसरी घटना में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में सोहागपुर तहसील में कार्यरत कर्मचारी रामबाबू बैगा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Tags:    

Similar News