राज्य: अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन दो वर्ष से बंद, नहीं हैं मशीन को ऑपरेट करने वाले डॉक्टर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा

  • दो वर्ष से बंद हैं अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन
  • नहीं हैं ऑपरेट करने वाले डॉक्टर
  • युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 18:44 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अस्पताल पन्ना में रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक के अभाव में सोनोग्राफी मशीन शोपीस बनी हुई है जिसके चलते गरीब मजदूर और किसान वर्ग के मजदूरों को प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटरों में सोनोग्राफी व अल्ट्रासाउंड करवा कर 800 से 1000 रुपए तक का भुगतान करना पड रहा है।

मामले में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के द्वारा सवाल उठाते हुए कहा गया है कि जब जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध है तो रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है जिससे निजी सोनोग्राफी संचालकों को फायदा पहुंचाया जा सके।

उक्त मामले को लेकर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष स्वंतत्र प्रभाकर अवस्थी ने कहा कि यदि पन्द्रह दिवस के अन्दर जिला चिकित्सालय की सोनोग्राफी मशीन प्रारंभ नही हुई तो आन्दोलन किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News