मध्यप्रदेश: सीएमओ के खिलाफ अध्यक्ष और पार्षदों ने दिया धरना
- गरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने सीएमओ पूजा बुनकर के खिलाफ धरना दिया
- कर्मचारियों के वेतन में लेटलतीफी और अन्य मुद्दों को लेकर उठाया कदम
- नपा के कर्मचारी भी एक स्वर में सीएमओ की खिलाफत करने लगे
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/दमुआ। कर्मचारियों के वेतन में लेटलतीफी और अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने सीएमओ पूजा बुनकर के खिलाफ धरना दे दिया। नगरपालिका कार्यालय के बाहर लगभग एक घंटे तक अध्यक्ष, पार्षद सहित अन्य लोग सीएमओ के खिलाफ आक्रोश जताते रहे। सीएमओ ने नियमावली का हवाला देते हुए जल्द वेतन भुगतान कराने की बात कही तब मामला शांत हुआ।
दमुआ नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार को अध्यक्ष किरण खातरकर के साथ सभापति और पार्षद ने लामबंद होकर सीएमओ के खिलाफ अचानक धरना दे दिया। नपाध्यक्ष और पार्षदों ने आरोप लगाया कि नवागत सीएमओ पूजा बुनकर द्वारा लगभग एक माह से कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। वे जनहित के कार्यों में भी सहयोग नहीं कर रही है।
अध्यक्ष और पार्षदों के साथ नपा के कर्मचारी भी एक स्वर में सीएमओ की खिलाफत करने लगे। पार्षदों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएमओ ने 22 लोगों की राशन कूपन पर्ची फाड़ दी। इससे नगर के नागरिकों में नपा प्रशासन के खिलाफ माहौल तैयार हो रहा है।
इनका कहना है
नगर पालिका परिषद दमुआ में नई सीएमओ ने पदभार ग्रहण किया तबसे वे कर्मचारियों को प्रताडि़त कर रही हंै। वेतन का मामला हो या जनहितैषी कार्य, इनके द्वारा काम नहीं कर अडय़ल रवैया अपनाया जा रहा है।
- किरण खातरकर, नपा अध्यक्ष दमुआ
मेरे ज्वाइन करने के बाद से ही नगर पालिका में काम को लेकर सजगता दिखाई जा रही है। मैंने कर्मचारियों का वेतन नहीं रोका है दो दिन पूर्व ही डीएससी हुई है जल्द वेतन किया जाएगा।
- पूजा बुनकर, सीएमओ दमुआ