बाघ के हमले में युवक की मौत, जंगल में मिला शव

चंद्रपुर बाघ के हमले में युवक की मौत, जंगल में मिला शव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 08:52 GMT
बाघ के हमले में युवक की मौत, जंगल में मिला शव

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही (चंद्रपुर) । सिंदेवाही तहसील अंतर्गत शिवनी बफरजोन के उपवन परिक्षेत्र कुक्कड़हेटी में आनेवाले चारगांव  (कलमगांव ) के पास बाघ के हमले में श्रीकांत श्रीरामे नामक युवक की मौत हो गई।   युवक शुक्रवार को अपने घर से निकला था किंतु उसका शव सुबह दिखाई दिया है। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकांत पटवालू श्रीरामे (19) शुक्रवार को खेतों में काम करने के लिए गया था लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों ने परिचित और आस पास तलाश की किंतु कहीं पता नहीं चला। इसलिए रविवार को सिंदेवाही थाने में श्रीकांत के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। सोमवार की सुबह शिवनी वन परिक्षेत्र बफरजोन गुट क्रं. 854 ढोरफोड़ी 4 कलमगांव से एक किसान अपने खेत की ओर जा रहा था कि श्रीकांत श्रीरामे का शव दिखाई दिया किसान ने शव को देखकर वनविभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही  शिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी भाऊराव तुपे, कुक्कड़हेटी क्षेत्रसहायक बुल्ले वन टीम व  पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल सिंदेवाही भेज दिया है।
 
 

Tags:    

Similar News