राजनीति: संभल की घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी मोहिबुल्लाह नदवी
समाजवादी पार्टी से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने संभल घटना सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने संभल घटना सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।
सपा सांसद ने संभल की घटना के लिए प्रशासन की गलत हरकतों और अनुचित दृष्टिकोण को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर जिस तरह से खबरें चल रही थीं, उसे डाइवर्ट करने के लिए संभल की घटना हुई है। संभल की मस्जिद में जाएंगे तो लोग उकसावे में आएंगे और फिर हम अपनी तरह से स्थिति को देखेंगे। लोगों की जिंदगी बर्बाद होने से कुछ लोगों को सुकून मिलता है। इस पर हम क्या कह सकते हैं, हम तो बस उनके लिए दुआ कर सकते हैं।
संभल मामले पर उन्होंने कहा कि 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और 25 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यह सब करने के लिए ही ये सब चीजें की जा रही थीं कि जनता बाहर आए।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर सपा सांसद ने कहा, "मैं गिरिराज सिंह से पूछना चाहता हूं कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को शेख हसीना को पनाह किसने दी है। उनके जेहन में कुछ न कुछ तो रहता ही है। हम तो चाहते हैं कि अखंड भारत हो जाए जैसे कि प्राचीन समय में था।"
उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी में और समय मिलने की उम्मीद जताई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|