शराब दुकान हटवाने महिला सरपंच के साथ कलेक्टर से मिली महिलायें 

पन्ना शराब दुकान हटवाने महिला सरपंच के साथ कलेक्टर से मिली महिलायें 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 05:28 GMT
शराब दुकान हटवाने महिला सरपंच के साथ कलेक्टर से मिली महिलायें 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकार द्वारा जहां एक ओर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है वहीं चल रहे आबकारी शराब के ठेके लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है। कई स्थानों पर शराब ठेकों को हटाये जाने को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है। पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिठोली स्थित सुमंधा गांव की गरीब महिलायें पिछले एक माह से अधिक समय से गांव स्थित कटन में खुली शराब दुकान को हटाए जाने को लेकर संघर्ष कर रही हैं। गांव की एकजुट हुए महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती सीता सिंह राजपूत के नेतृत्व में शराब दुकान को हटाये जाने को लेकर बीते माह उग्र प्रदर्शन किया गया था परंतु इसके बावजूद प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेके को हटए जाने की कार्यवाही अभी तक नहीं की गई हेै जिसके चलते बार-बार परेशान महिलायें शराब दुकान को हटवाने को लेकर अधिकारियों की दहलीज पर दस्तक देकर गुहार लगा रही है।

एक बार फिर आज गांव की बडी संख्या में महिलायें अपनी सरपंच श्रीमती सीता राजपूत के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहँुची और कलेक्टर कार्यालय के दरवाजे पर बैठकर शराब दुकान को हटवाये जाने की मांग को लेकर लंबा इंतजार करने के बाद कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से मुलकात कर शराब दुकान से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए शराब दुकान को हटाये जाने की मांग की गई है। महिलाओं ने बताया कि जहां पर शराब का ठेका चल रहा हैै वहां से स्कूल की दूरी २०० मीटर है स्कूल के बाजू से हैण्डपम्प लगा हुआ है जहां महिलायें पानी भरने के लिए जाती है उक्त क्षेत्र में शराब दुकान से शराब लेकर शराबी जगह-जगह पीते है तथा इसकी वजह से पूरे गांव का माहौल खराब है।

बच्चे और महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड रहा है। इसी क्षेत्र में देवी का मांँ का मंदिर भी है शराब की हो रही बिक्री और शराबियों के जमघट से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब रहता है महिलायें अपने आप को असुरक्षित पा रही हैं। शराबियों द्वारा शराब पीने के बाद खाली बोतले खुले में फेंक दी जाती हैं जिसे छोटे-छोटे बच्चे उठा लेते है और इसके चलते बच्चों की सुरक्षा भी सभी महिलाओं को सता रही है। गांव की महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान को तत्काल ही हटाये जाने की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर से मिलने पहँुची महिलाओं ने मीडिया कर्मियो को बताया कि शराब दुकान नहीं हटती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 

Tags:    

Similar News