राजनीति: महायुति सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की संजय निरुपम

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार को शाम पांच बजे थम गया है। वहीं, शिवसेना के उम्मीदवार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद संजय निरुपम ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 17:20 GMT

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार को शाम पांच बजे थम गया है। वहीं, शिवसेना के उम्मीदवार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद संजय निरुपम ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। लोगों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई गई हैं और इनको जमीन पर लागू किया गया है। इसमें लाड़ली बहना योजना और लाडला भाई योजना है। किसानों, मजदूरों, नौजवानों और समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की गई हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पूरी मुंबई में जो विकास हो रहा है, वो सभी को दिख रहा है। विकास की ये धारा बहती रहे और लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जारी रहे, इसलिए जरूरी है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आए। पिछले 15-20 दिनों से बहुत प्रचार किया है और लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है।

मुंबई में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा। इस सवाल पर संजय निरुपम ने कहा कि वो विपक्ष में हैं और उनका काम निशाना साधने का है। लेकिन उनको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि झूठ नहीं बोला जाए और गलत नैरेटिव नहीं फैलाया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के समय संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने का दुष्प्रचार किया गया था। उससे लोग बहकावे में आ गए थे, जिससे नुकसान भी हुआ था। ऐसे में महाराष्ट्र के समझदार मतदाताओं से हमने अपील की कि वो उनके दुष्प्रचार में नहीं आएं। वो लोग बहुत झूठ बोलते हैं।

बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे तक थम गया है। प्रदेश में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, वहीं नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News