समाज सेवी स्वर्गीय दीपा बोस की स्मृति में महिलाओं का किया गया सम्मान
पन्ना समाज सेवी स्वर्गीय दीपा बोस की स्मृति में महिलाओं का किया गया सम्मान
डिजिटल डेस्क,पन्ना। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान पन्ना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रसिद्ध समाज सेविका स्वर्गीय श्रीमती दीपा बोस स्मृति पुरुस्कार से महिलाओं को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश राजेंद्र कुमार पाटीदार, प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा, विशिष्ट अतिथिगण सिविल जज सुश्री जसवीता शुक्ला, प्राध्यापक डॉ. ऊषा मिश्रा, अधिवक्ता श्रीमती आशा खरे, लन्दन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एण्ड पोलिटिकल साइंन्स से कुं. जॉली घोष रहे। जबकि कार्यक्रम के आयोजक महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड आशीष कुमार बोस रहे। इस अवसर पर जिले की गौरव सुरभि शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर, जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. शिल्पा मिश्रा, द्वितीय स्थान कु. अल्शीफा बानो, तृतीय स्थान मानसी सेन को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बीएसडब्लू छात्रों में रेखा रानी दास, पुष्पेंद्र कुशवाहा एवं गोमती कुशवाहा को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पाटीदार ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क विधिक सेवाओं व योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पॉक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी। न्यायाधीश जसवीता शुक्ला द्वारा घरेलु हिंसा अधिनियम पर जानकारी देते हुए बताया गया की महिलाएं पीछे नहीं हैं केवल उन्हें अपनी क्षमताओं को पहचानने की आवश्यकता है। कुं. जॉली घोष ने कहा कि एक महिला की सफलता में पूरे परिवार का हांथ होता है। इसी प्रकार अन्य अतिथियों द्वारा भी उपस्थितजनों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार बोस एवं आभार प्रदर्शन डॉ. कविता परवन्दा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, स्टॉफ व काफी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।