महिला की फोटो वायरल मामले में चढ़ा राजनीतिक रंग, पूर्व विधायक ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग रखी

छिंदवाड़ा महिला की फोटो वायरल मामले में चढ़ा राजनीतिक रंग, पूर्व विधायक ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग रखी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-06 16:32 GMT
महिला की फोटो वायरल मामले में चढ़ा राजनीतिक रंग, पूर्व विधायक ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग रखी

परासिया/ छिंदवाड़ा। पिछले करीब एक पखवाड़े से कोयलांचल क्षेत्र में सुर्खियों में बना एक महिला कर्मी का कथित अश्लील फोटो वायरल करने का मामला अब राजनीतिक रंग ले रहा है। कोयला कंपनी के दफ्तर से निकलकर मामला अब पुलिस और प्रशासन के दफ्तरों तक पहुंच गया है। दरअसल मामले में पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ताराचंद बावरिया ने शुक्रवार को एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन देकर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है। 

ज्ञापन में पूर्व विधायक बावरिया ने कहा कि पीड़ित महिला ने कोयला कंपनी के अधिकारियों को लिखित में शिकायत प्रस्तुत की है, लेकिन उनकी ओर से अब तक महिला को अपमानित करने वाले उक्त कृत्य को लेकर संबंधित पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कपूर, कमलेश मालवीय, राजेश दुबे, श्रीचंद पटेल, हरि आठनकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

मामला गर्माने पर कर्मचारी को हटा दिया:
मामला कोयला कंपनी के दफ्तर का है। 15 दिन पहले एक वाट्सएप ग्रुप में महिला कर्मी की फोटो वायरल की गई। कहा जा रहा है कि जब विवाद गर्माया तो अधिकारियों ने फोटो वायरल करने वाले कर्मचारी को हटाकर दूसरी जगह पदस्थ कर दिया। उक्त कर्मचारी एक बड़े राजनीतिक दल के नेता के परिवार का सदस्य बताया जा रहा है। एक तो नारी का अपमान, ऊपर से चुनावी वर्ष होने पर भाजपा ने ज्ञापन देकर अब मामले को तूल दे दिया है।

महिला कर्मी का शिकायती पत्र भी दिया:
पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने एसडीएम और पुलिस को दिए ज्ञापन में कहा है कि पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया में फोटो वायरल किए जाने की लिखित शिकायत वेकोलि अधिकारियों से की है। वेकोलि प्रबंधन ने पीड़ित के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उक्त पर भी ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया है। बावरिया ने कहा कि महिला कर्मी के साथ ही पूरी नारी जाति का अपमान हुआ है। उन्होंने एसडीएम व पुलिस अधिकारी से जांच व कार्रवाई की मांग की है ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत न कर सके।

Tags:    

Similar News