मानवीय रुचि: यति नरसिंहानंद गिरि का ऐलान, रामलीला मैदान में करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ
गाजियाबाद में आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के विरोध में रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा की है।
गाजियाबाद, 24 नवंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद में आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के विरोध में रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा की है।
इस वीडियो में उन्होंने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से शाहीन बाग और किसान आंदोलन की गलती न दोहराने की अपील की।
उन्होंने हिन्दू समाज से 24 नवम्बर 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में तौकीर रजा द्वारा एकत्रित भीड़ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि तौकीर रजा के रामलीला मैदान से जाने तक हनुमान चालीसा का पाठ अनवरत चलता रहेगा।
उन्होंने शाहीन बाग के मुद्दे को उठाते हुए आगे कहा, यदि इस बार तौकीर रजा भीड़ दिखाकर सरकार को डराने में सफल हो गए तो वक्फ बोर्ड सुधार की बात हमेशा के लिये खत्म हो जाएगी। आज जरूरी है कि हम सब हिन्दू सरकार का मनोबल बढ़ाने के लिये इन कट्टरपंथी जिहादियों के सामने अड़कर खड़े हो जाये।
उन्होंने आगे कहा कि अब भागने के लिये धरती खत्म हो चुकी है। अब भी हम खड़े नहीं हुए तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान, अरब की तरह भारत से भी सब कुछ खत्म हो जाएगा।
उनकी ओर से जारी किये गए इस वीडियो में उनके साथ यति रामस्वरूपानंद जी महाराज सहित उनके शिष्य भी दिखाई दे रहे है। वहीं डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को मुस्लिमों से इकट्ठा होने का आह्वान किया था। इस बीच ही यति नरसिंहानंद गिरि ने रामलीला मैदान में 24 नवंबर को हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है।
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित बयान को लेकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद डासना में मंदिर इलाके में तनाव फैल गया था। यति नरसिंहानंद डासना मंदिर के पुजारी हैं।
यति नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद के बाद विधायक नंद किशोर गुर्जर समेत डासना मंदिर समिति की ओर से महापंचायत आयोजित की गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|