राजनीति: एनसीसी कैंप के दौरान मिली पीएम मोदी की कैडेट के तौर पर एक पुरानी फोटो
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 24 नवंबर 2024 को अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 1948 में स्थापित दुनिया के इस सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन का हिस्सा रह चुके हैं।
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 24 नवंबर 2024 को अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 1948 में स्थापित दुनिया के इस सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन का हिस्सा रह चुके हैं।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पीएम मोदी के बारे में कई रोचक जानकारियां उपलब्ध कराने वाले अकाउंट 'मोदी आर्काइव' पर पीएम मोदी की एक पुरानी फोटो शेयर की गई है। फोटो में पीएम मोदी के युवा दिनों की झलक दिखाई गई है। यह फोटो एनसीसी के कैंप की है।
पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, "एक युवा एनसीसी कैडेट, अब भारत के प्रधानमंत्री हैं। क्या आप उनको इस फोटो में पहचान सकते हैं?"
उल्लेखनीय है कि फोटो में युवा नरेंद्र मोदी सबसे सामने वाली लाइन में बैठे हुए हैं।
राष्ट्रीय कैडेट कोर स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के 116वें एपिसोड में भी बात की और देशवासियों को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने एनसीसी दिवस पर युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनसीसी से जुड़ने की अपील की।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आज एनसीसी दिवस है जो बड़ा खास दिन है। एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं, इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। जब भी कहीं कोई आपदा होती है, चाहे बाढ़ की स्थिति हो, कहीं भूकंप आया हो, कोई हादसा हुआ हो, वहां मदद करने के लिए एनसीसी के कैडेट जरूर मौजूद हो जाते हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि साल 2014 में 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े थे। अब 2024 में, 20 लाख से ज्यादा युवा एनसीसी से जुड़े हैं। देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है। 2014 में करीब पहले के मुकाबले पांच हजार और नए स्कूल-कॉलेजों में अब एनसीसी की सुविधा हो गई है। अब एनसीसी में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मौजूदा समय में यह करीब 40% हो गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|