दो वर्ष में तैयार करेंगे महाराष्ट्र केसरी : तड़स

अमरावती  दो वर्ष में तैयार करेंगे महाराष्ट्र केसरी : तड़स

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 10:47 GMT
 दो वर्ष में तैयार करेंगे महाराष्ट्र केसरी : तड़स

डिजिटल डेस्क, अमरावती। किसी भी पहलवान को “महाराष्ट्र केसरी’ के लिए प्रशिक्षण देने में बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। हमारे समय में इन सुविधाओं की जानकारी के साथ ही उस पर होने वाला खर्च एक बड़ा विषय था,जो अब भी बना हुआ है। लेकिन हम उसके लिए रास्ता निकालकर 2 साल में “महाराष्ट्र केसरी’ तैयार करेंगे। यह दावा सांसद और महाराष्ट्र कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रामदास तड़स ने किया। वह सोमवार 20 फरवरी को राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड़,  श्री साईं बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष हरीश साऊरकर, आकाश वाघमारे, विशाल गोधनकर, अजिंक्य असनारे, निकुंज राजा, आनंद गुप्ता, सागर महल्ले आदि उपस्थित थे।

विदर्भ केसरी 25 से 
श्री साईं बहुउद्देशीय संस्था व भारतीय जनता पार्टी, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 37 वीं विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन 25 और फरवरी को किया जाएगा। गाडगे नगर स्थित संत गाडगेबाबा समाधी मंदिर के सामने के परिसर में 25 फरवरी की शाम 5 बजे सांसद रामदास तड़स के हाथों उद्घाटन किया जाएगा। अध्यक्षता विधायक प्रवीण पोटे, प्रमुख अतिथि विदर्भ संगठन मंत्री, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रामदास आंबटकर, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. संजय तिरथकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 26 की रात 8.30 बजे सांसद रामदास तड़स के हाथों पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे, प्रताप अडसड़, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, जयंतराव डेहनकर, रवि खांडेकर, तुषार भारतीय, विनय नगरकर, अजय सामदेकर उपस्थित रहेंगे।
 

Tags:    

Similar News