खुद भी मास्क पहनें, बिना मास्क वाले को सामान नहीं दें जून माह से आर्थिक गतिविधियां तेज करना है तो शेष बचें लोगों का टीकाकरण भी कराना है, ग्रामीण पथ विक्रताओं को एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की!

खुद भी मास्क पहनें, बिना मास्क वाले को सामान नहीं दें जून माह से आर्थिक गतिविधियां तेज करना है तो शेष बचें लोगों का टीकाकरण भी कराना है, ग्रामीण पथ विक्रताओं को एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-29 08:15 GMT

डिजिटल डेस्क | छतरपुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पथ विक्रेताओं, दुकानदारों से कहा है कि वे खुद भी मास्क पहनें, कोविड गाइडलाइन का पालन करें और ऐसे ग्राहक जिसने मास्क नहीं लगाया है को सामान नहीं दें। दुकान पर साबुन और सेनेटाइजर रखें। ग्राहक भी दूरी रखकर ही सामान लें। दुकानदार दुकान के सामने गोले बनाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कहा कि एक जून से धीरे-धीरे काम-धंधा चालू होगा। हमें अब दुकान भी चलाना है और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना भी है।

पूरी सावधानियाँ रखेंगे, तो कोरोना फैलेगा नहीं और समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। हर व्यक्ति टीका अवश्य लगवाए।

सभी संकल्प लें कि स्वयं को एवं परिवार को कोरोना से बचाएँगे। छतरपुर जिले के 3563 हितग्राही हुए लाभांवित प्रदेश के 6 लाख 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को प्रति हितग्राही एक-एक हजार रूपये के मान से कुल 61 करोड़ रू की राशि अंतरित की।

लाभांवितों में छतरपुर जिले के 3563 हितग्राही भी शामिल हैं। यह कार्यक्रम जिले के सभी जनपद पंचायतों के कार्यालयों में हितग्राहियों एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा देखा एवं सुना गया।

Tags:    

Similar News