125 रुपए की उधारी को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद
छतरपुर 125 रुपए की उधारी को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत शहर से सटे गठेवरा गांव में 125 रुपए की उधारी को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती हरिशंकर पटेल ने बताया कि गठेवरा निवासी अय्या महाराज ने मूंगफली निकालने के लिए एक दिन की मजदूरी के 250 रुपए दिए थे, लेकिन आधे दिन ही काम करने से 125 रुपए वापस लौटाने थे।
इसी बात को लेकर गुरुवार की दोपहर में विवाद हो गया। हरिशंकर ने बताया कि विवाद के बाद रुपए लौटा लिए, लेकिन रुपए लौटाते ही अय्या और ज्यादा नाराज गए और मारपीट शुरू कर दी। घायल ने बताया कि मारपीट करते हुए अय्या महाराज ने बिजली की डीपी पर चढ़ने की धमकी दे दी। इस पर हरिशंकर तत्काल गुस्से में डीपी पर चढ़ गया और करंट लगते ही बुरी तरह झुलस गया। परिजनों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। हरिशंकर की हालत नाजुक बताई जा रही है। हरिशंकर ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।