जंगली हाथियों से हुए नुकसान के मुआवजे की प्रतीक्षा

लेकुरबोड़ी में मचाया था उत्पात जंगली हाथियों से हुए नुकसान के मुआवजे की प्रतीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 09:58 GMT
जंगली हाथियों से हुए नुकसान के मुआवजे की प्रतीक्षा

डिजिटल डेस्क, कोरची(गड़चिरोली)।  तहसील अंतर्गत आनेवाले लेकुरबोड़ी गांव में जंगली हाथियों के समूह ने उत्पात मचाते हुए कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया था। कुछ लोगों को बेघर होने की नौबत आन पड़ी थी। लेकिन अब तीन माह होने के बाद भी नुकसानग्रस्त लोगों को अब तक वनविभाग से मुआवजा नहीं मिला है। संबंधित नुकसानग्रस्त नागरिकों के सामने जीवनयापन करने की समस्या निर्माण हो गयी है। वनविभाग को तत्काल लेकुरबोड़ी गांव के नुकसानग्रस्त नागरिकों को मुआवजा देकर जीवनयापन करने की समस्या हल करने की मांग की जा रही है। बता दें कि, तीन माह पहले लेकुरबोड़ी गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए कुछ लोगों के घर व खेतों को नुकसान पहुंचाया था। जिनमें चंदरसाय नैताम, रामसु बोगा, सरजुराम नैताम, लालसाय नैताम, सनकोबाई नरेटी, रतनीबाई नरेटी, श्रीरमा नरेटी, सारजे मड़ावी, दलसू नरेटी, पूनाराम गावडे, सेबसिंह कुमरे आदि लोगों के घर व खेतों को नुकसान पहुंचाया था। वनविभाग द्वारा नुकसानग्रस्तों का पंचनामा करने के बावजूद मुआवजा नहीं मिला है। जिससे नागरिकों को भारी वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक लोगों पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है। नुकसानग्रस्त लोगों को राहत देने के लिए तत्काल मुआवजा देने की मांग अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार विरोधी समिति के कोरची तहसील अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने की है।  

Tags:    

Similar News