रामपुर खजरी ग्राम के मोहल्लो में सीसी सडक़ नही बनने से ग्रामीण परेशान

पन्ना रामपुर खजरी ग्राम के मोहल्लो में सीसी सडक़ नही बनने से ग्रामीण परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 06:17 GMT
रामपुर खजरी ग्राम के मोहल्लो में सीसी सडक़ नही बनने से ग्रामीण परेशान

डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत रामपुर खजरी के मिश्रा मोहल्ला, खाले टोला, आदिवासी मोहल्ला, शक्तिबंजारा में सीमेन्ट क्रांकीट सडक़ का निर्माण कार्य नही होने से ग्रामीणों को आवगमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है। बीते १३ मार्च को ग्राम पंचायत से पहँुचे बडी संख्या में ग्रामीणों धर्मेन्द्र मिश्रा,बबलु तिवारी, मनोज प्यासी, कुलदीप कुररिया, राजेन्द्र, छुट्टन चौधरी, टील्कु चौधरी, बबलु चौधरी,  कन्नी आदिवासी, राजु बसोर, भूरा आदिवासी सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत के सीईओ से मुलाकात कर आवेदन पत्र सौपा गया था परंतु इसके बाद भी कार्यवाही नही हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा गांव के बीच में सीसी बनाई है जिससे अधिकारियों कर्मचारियों को गांव में प्रवेश करते समय लगे कि निर्माण कार्य हुए है। गांव के बाहर वाले आदिवासी बाहुल्य समुदाया रहता है।मोहल्लो में सीसी सडक़ नही बनने से बारिश के समय रास्ता कीचड में तब्दील हो जाता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है तथा जहरीली जीव-जंतु का खतरा बना रहता है।रात में सबसे ज्यादा असुविधा होती है।पंचायत रामपुर खजरी करीब आबादी लगभग ०३ हजार है गांव में जाने वाला रास्ता पूरी तरह से कच्चा है अभी हाल में हुई बारिश से गांवों की कच्ची सडक़ मचगई और लोग परेशान होते रहे। 
इनका कहना है
गांव की समस्या की संबध में जानकारी है विकासयात्रा के दौरान भी इस संबंध में मांग पत्र प्राप्त हुआ। पंचायत की कार्य योजना में सीसी से संबंधित कार्य को शामिल किया गया है। वर्तमान में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक हड़ताल पर है। हड़ताल समाप्त होने के पश्चात पंचायत से कार्य शुरू कराने के लिए कहा जायेगा। 
प्रदीप सिंह
सीईओ जनपद शाहनगर 

Tags:    

Similar News