टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत खरगोन जिले में 194 केंद्रों पर होगा टीकाकरण!

टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत खरगोन जिले में 194 केंद्रों पर होगा टीकाकरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-21 11:30 GMT
टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत खरगोन जिले में 194 केंद्रों पर होगा टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | इन्दौर मप्र शासन द्वारा सोमवार से टीकाकरण का महाअभियान प्रारम्भ हो रहा है। इसके लिए इंदौर संभाग के खरगोन जिले में भी व्यापक तैयारियां हो गई है। रविवार को जिला पंचायत खरगोन के सीईओ श्री गौरव बेनल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इस महाअभियान के लिए 194 केंद्र बनाए गए है। शासन ने जिले को 15 हजार का लक्ष्य दिया है, मगर जिला प्रशासन ने 20 हजार लक्ष्य मानकर तैयारियां की है। शुभारम्भ दिवस के बाद हर एक दिन 11300 डोज का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक जिले में 278299 नागरिको को टीका लगाया जा चुका है। इसमे 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं को 98559 पहली डोज और 1891 को दूसरी डोज लगाई गई है।

इसी तरह 45 से अधिक उम्र के नागरिको में 119361 को पहला और 23740 को दूसरा डोस लगाया जा चुका है। जिले में 876000 टीका 18 से 44 वर्ष तक और 476495 नागरिक 45 वर्ष से अधिक का लक्ष्य है जिन्हें टीका लगाया जाना है। प्रेस वार्ता के दौरान अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, एसडीएम श्री सतेन्द्रसिंह, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट, डॉ अनुपम अत्रे उपस्थित रहे। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए 194 टीकाकरण केन्द्रों को 38 सेक्टरों में बॉंटा गया हैं। हर सेक्टर के लिए एक जिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है जो संबंधित केन्द्र की पूरी जानकारी रखेंगे।

Tags:    

Similar News