आफत की बेमौसम बारिश, चार तहसीलों के ३४ ग्रामों में ओलों की बारिश
पन्ना आफत की बेमौसम बारिश, चार तहसीलों के ३४ ग्रामों में ओलों की बारिश
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले में विगत तीन दिनों के दौरान मौसम तेजी के साथ बदलाव हुआ है पिछले दो दिनों से जिले में मौसम में आए बदलाव की वजह से जिले में हल्की बूॅदीबांदी के साथ बारिश के तो कहीं तेज बारिश और ओला वृष्टि हो रही है पिछले दो दिनों के दौरान जिले के चार तहसीलों के ३४ ग्रामों में ओले गिरने की जानकारियां सामने आ रही है कई गांव में तो ओलों का आकार बेर के आकार का होना सामने आया है। जिन गांव में ओले गिरे है वहां से ओलों की वजह से फसलों में और जमीन में बर्फ जैसी सफेद चादर के चढने होने की तस्वीरें सामने आई है। बेमौसम बारिश से जिले का अन्नदाता किसान बुरी तरह घबरा गया है। शनिवार को पहाडीखेरा और बृजपुर क्षेत्र के कुछ गांव में अत्याधिक गांव में ओलावृष्टि हुई थी इसके अलावा जिले में स्थित अलग-अलग गांव में ओले गिरने की जानकारियां सामने आई है। आज दूसरे दिन १८-१९ मार्च को जिले के अजयगढ तहसील के सिंहपुर सहित आसपास के क्षेत्र में ओले गिरने से फसलें तबाह हुई है देवेन्द्रनगर के सिलगी भिलसांय सहित कुछ अन्य गांव में बडे आकार के ओले गिर और फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहँुचा है। रैपुरा तहसील मलघन एवं चितौरा में १९ मार्च को लगभग ढाई बजे से तेज हवांओं के साथ बडे-बडे ओले गिरे जिससे खेतों मेंं पक्क कर तैयार खडी फसल गेहॅंू,चना मसूर को भारी पैमान पर नुकसान पहुंचाया है जिले में जगह-जगह गांवों में बारिश होने और ओलों के गिरने की जानकारी सामने आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा तहसील और ग्राम स्तर पर ओलावृष्टि तथा असमय हुई बारिश से नुकसान के लिए टीम बनाई गई है।