कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री तरुण राठी के निर्देशन में नगर के 8 स्थानों पर बनाए गए कोविड सहायता केंद्र कम लक्षण वाले मरीजों को मिलेगा लाभ!
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री तरुण राठी के निर्देशन में नगर के 8 स्थानों पर बनाए गए कोविड सहायता केंद्र कम लक्षण वाले मरीजों को मिलेगा लाभ!
डिजिटल डेस्क | दमोह राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु दमोह नगर में 7 मई से 25 मई 2021 तक आयोजित किल कोरोना अभियान 3 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री तरुण राठी के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका दमोह द्वारा संपूर्ण नगर में आठ स्थानों को चिन्हित कर कोविड सहायता केंद्र बनाए गए है। इन कोविड सहायता केन्द्रों में स्वास्थ्य संबंधी संचालन स्वास्थ्य विभाग एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा सुनिश्चित की जायेंगी। कोविड-19 सहायता केंद्रों का उद्देश्य शीघ्र अति शीघ्र सामान्य लक्षण वाले यथा सर्दी खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाइयां, बदन दर्द के साथ बुखार इत्यादि लक्षण वाले रोगियों की प्राथमिक जांच व परामर्श किया जाना है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया कि कोविड सहायता केंद्र शहर में जिला अस्पताल के सामने मानस भवन में, बड़ापुरा चौराहा के पास हरिजन धर्मशाला में, पलन्दी चौराहा के पास जैन स्कूल, तीन गुल्ली के पास अग्रवाल स्कूल, सुभाष कॉलोनी सिविल वार्ड 6 जनसंपर्क कार्यालय की बाजू में आंगनवाड़ी केंद्र, जामा मस्जिद के पास सुभाष स्कूल, केएन कॉलेज सिविल वार्ड 4 तथा बहराम टॉकीज के पास रानी दुर्गावती स्कूल बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कोविड सहायता केंद्रों में नगरपालिका द्वारा मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, बैठक व्यवस्था, फर्नीचर व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन एवं जागरूकता हेतु बैनर, पोस्टर, मेडिकल वेस्ट कलेक्शन हेतु स्पेशल पीले बैग व डस्टबिन आदि की व्यवस्था की जाएगी। इन सभी केंद्रों पर आने वाले नागरिकों की स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी जानकारी संकलित किए जाने हेतु मेडिकल स्टाफ नियुक्त रहेगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सभी नगर वासियों से अपील की है स्थापित कोविड सहायता केंद्रों में प्राथमिक उपचार एवं परामर्श सुविधा का लाभ लेने हेतु अपने नजदीकी केंद्र में पहुंचे एवं शासन के द्वारा आयोजित किल कोरोना अभियान -3 के उद्देश्यों को सफल बनाएं ताकि कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा मास्क पहने, कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, बार-बार हाथ धोते रहें एवं 2 गज की दूरी बनाए रखें, घर में रहें सुरक्षित रहें।