विधानसभा चुनाव 2023: मप्र में मोदी और छत्तीसगढ़ में राहुल की सभाएं
- एमपी में 17 नवंबर को चुनाव
- चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का दमोह का दौरा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार जोर पकड़े हुए है और नेताओं के दौरे हो रहे है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज प्रातः 11 बजे दमोह, दोपहर 1.30 बजे गुना एवं शाम 4 बजे मुरैना में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी विशेष विमान से दोपहर 12 बजे अंबिकापुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर से जशपुर रवाना होंगे। दोपहर 12.45 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में पहुंचेंगे जहां दोपहर एक बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.10 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो, ब्लॉक - अंबिकापुर, जिला सरगुजा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। कतकालो में दोपहर 3 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.40 बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2023 7:48 AM GMT