दमोह: तिहरे हत्याकांड में परिजनों ने मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम, बड़ी तादात में पुलिस बल रहा तैनात
- बांसा में तिहरे हत्याकांड में परिजनों ने मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम
- होमगार्ड जवान सहित तीनों का अंतिम संस्कार किया गया
- मृतक के परिजनों की मांग पर कलेक्टर, एस पी मौके पर पहुंचे।
डिजिटल डेस्क,दमोह। बांसा तारखेडा मामले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पहुंचने के बाद परिजनों के द्वारा की गई मांगों के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन, शव रखकर प्रदर्शन करने वालों को आश्वासन मिलने के बाद जाम को खुलवाया।
जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव हुए रवाना। मृतक के परिजनों की मांग पर कलेक्टर, एस पी मौके पर पहुंचे। लोगो से चर्चा कर आरोपियों पर उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन।
परिजनों को दी जा रही समझाईस। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, ASP, सीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद।
देहात थाना के बांसा तारखेडा पारिवारिक विवाद पर तिहरा मर्डर में होमगार्ड जवान व दोनों युवकों के शव अंतिम संस्कार के लिए बांसा तारखेडा के श्मशान घाट पहुंचे, जहां तीनों शव को मुखाग्नि दी गई है। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन, होमगार्ड/एसडीईआरएफ के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गांव के जन अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।