उज्ज्वला योजना: निःशुल्क गैस का वितरण का कार्यक्रम 18 को!
उज्ज्वला योजना उज्ज्वला योजना: निःशुल्क गैस का वितरण का कार्यक्रम 18 को!
डिजिटल डेस्क | छतरपुर कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अतर्गत 18 सितम्बर को निःशुल्क गैस वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत हितग्राहियों को नवीन गैस सिलेण्डर, रेग्युलेटर एवं चूल्हा निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेगे।
स्थानीय कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। उसके बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम 3 बजे से सीधा प्रसारण होगा। जिला स्तर पर गैस एजेंसी पर निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण होगा और मुख्यअतिथि भी तय किए जाएंगे। प्रत्येक गैस एजेंसी पर नोडल अधिकारी नियुक्ति किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं गैस एजेंसियों पर आयोजित कार्यक्रम में 100 हितग्राही उपस्थित रहेगे।
प्रत्येक गैस एजेंसी 15 सौ नवीन हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। गैस वितरण का कार्यक्रम समारोहपूर्णक मनाया जाएगा। इस आयोजन के लिए कण्ट्रोल रूम स्थापित होगा। जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों गैस एजेंसी संचालकों के साथ गैस वितरण के संबंध में बैठक करते हुए आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिये गए है।