घर में घुसकर वृद्धा से लूटपाट करने वाले दो पकड़ाए
नागपुर घर में घुसकर वृद्धा से लूटपाट करने वाले दो पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेलतरोड़ी क्षेत्र में घर में सब्जी काट रही वृद्ध महिला को चाकू दिखाकर 37 हजार रुपए का माल लूटकर फरार हुए दो आरोपियों बेलतरोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अर्पित पोटे (22), दर्शन कॉलोनी, नंदनवन और धनंजय बारापात्रे (23), विजयालक्ष्मी पंडित नगर, नंदनवन निवासी है। उक्त घटना को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अलग-अलग दस्ते बनाकर तकनीक व फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। 77 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
यह है मामला : पुलिस के अनुसार जयदुर्गा सोसाइटी, नरेंद्र नगर, बेलतरोड़ी निवासी सुधा गहरवार (67) ने बेलतरोड़ी थाने में शिकायत की थी। गत 13 अप्रैल को दोपहर करीब 1 बजे सुधा गहरवार घर में जब सब्जी काट रही थीं, तब आरोपी अर्पित और धनंजय घर में घुसे और सुधा के गले पर चाकू रखकर गले से सोने के गहने, बेडरूम ले आईपैड आैर घड़ी सहित करीब 37 हजार रुपए का माल लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद आरोपी अर्पित और धनंजय को हिरासत में लिया। दोनों ने कड़ी पूछताछ में सुधा के घर में लूटपाट करने की बात कबूल की। आरोपियों ने घटना के समय उपयोग लायी पल्सर बाइक (एम.एच.-49-बी.जी.-3026), चाकू, आईपैड, घड़ी व सोने के गहने सहित 77 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
इन्होंने की कार्रवाई : पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर, सहायक पुलिस आयुक्त गणेश बिरादार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। बेलतरोडी थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैजयंती मांडवधरे के नेतृत्व में द्वितीय पुलिस निरीक्षक संदीप बुआ, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल मेश्राम, हवलदार अविनाश ठाकरे, नायब पुलिस सिपाही सुहास शिंगणे, दीपक तर्हेकर , विवेक श्रीपाद, महिला पुलिसकर्मी वर्षा चंदनखेडे ने कार्रवाई की।