स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया!

पौधारोपण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-16 08:17 GMT
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया!

डिजिटल डेस्क | अलिराजपुर म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर श्री अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्षन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डावंदन के उपरांत अलीराजपुर-दाहोद राजमार्ग पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अरूण कुमार वर्मा ने सपरिवार वृक्षारोपण कर सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में ‘‘पंच-ज’’ अभियान (जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर) निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन हेतु विभिन्न आयोजन जैसे - नदियो के तट की सफाई, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा की जागरूकता शिविर आदि समय-समय पर आयोजित किये जाते है।

इसी तारतम्य में उक्त वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम अलीराजपुर एवं तहसील जोबट स्तर पर आयोजित किये गये। इस पौधारोपण कार्यक्रम में द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री लखनलाल गोस्वामी, सचिव जि.वि.से.प्रा. श्री रवि झारोला, न्यायाधीशगण सुश्री निकीता चौहान, श्री अर्पित जैन, श्री शुभम नीमा तथा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री जगदीशचन्द्र गुप्ता एवं अन्य अधिवक्तागण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया, अभियोजन अधिकारी, वन विभाग के एसडीओ श्री अंतरसिंह ओहरिया एवं स्टाफ, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री बी.एस. जमरा व व्याख्यातागण तथा न्यायालयीन व प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे जिन्होनें भी अपने करकमलों से बडी संख्या में पौधों का रोपण किया।

Tags:    

Similar News