दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं हेतु डाकमत पत्र से मतदान प्रक्रिया 21, 22 एवं 23 अक्टूबर 2021 को सम्पादित होगी 80 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग कुल 348 मतदाताओं हेतु डाकमत पत्र के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित होगी

मतदान दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं हेतु डाकमत पत्र से मतदान प्रक्रिया 21, 22 एवं 23 अक्टूबर 2021 को सम्पादित होगी 80 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग कुल 348 मतदाताओं हेतु डाकमत पत्र के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित होगी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 09:19 GMT

डिजिटल डेस्क | अलिराजपुर विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट के उप निर्वाचन के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के डाक मतपत्र माध्यम से घर -घर जाकर मतदान हेतु जोबट विधानसभा उप निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत 15 मतदान दल बनाये गये है, जिसमें 01 रिजर्व दल रहेगा। डाक मतपत्र के लिए मतदान दलों हेतु 18 रूट चार्ट बनाये गये है।

जोबट विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विधानसभा क्षेत्र के 80 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांग कुल 348 मतदाताओं हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार डाकमत पत्र के माध्यम से निर्वाचन संबंधित प्रक्रिया सम्पादित होगी। उक्त मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार की जावेगी।

दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं के मतदान की कार्यवाही 21, 22, 23 अक्टूबर 2021 को रूटचार्ट अनुसार समय प्रातः 9 बजे से शाम 6:00 बजे तक सम्पन्न होगी। इस हेतु मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, एवं पुलिस तथा कोटवार रहेगें। माईक्रोऑर्ब्जवर प्रत्येक दल के साथ नियुक्त किये गये है।

80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु डाक मतपत्र प्रक्रिया के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण को पूरी प्रक्रिया से अवगत भी कराया गया है। डाकमतपत्र की प्रक्रिया में अभ्यर्थी अथवा उनके द्वारा नियुक्त बीएलए उपस्थित रह सकते है। उक्त मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया को आयोग के दिशा निर्देशानुसार सम्पादित किये जाने को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए है।

Tags:    

Similar News