विवादों में घिरे दो पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला

नागपुर विवादों में घिरे दो पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-18 04:41 GMT
विवादों में घिरे दो पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर विवादों में घिरे दो पुलिस उपनिरीक्षकों का आनन-फानन में तबादला कर दिया गया। काेतवाली थाने के पुलिस उपनिरीक्षक दत्तू भीमराव गेठ और नवीन कामठी थाने के उपनिरीक्षक रविकुमार सावतकर का पुलिस नियंत्रण कक्ष में तबादला किया गया है। 

पुलिस के अनुसार मारपीट के एक प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने दो विद्यार्थियों सहित 4 युवकों को हिरासत में लिया था। 7 साल से कम सजा का अपराध होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार कर आरोपियों के रिश्तेदारों से आर्थिक व्यवहार की मांग करते हुए उपनिरीक्षक दत्तू गेठे ने उन्हें परेशान कर दिया था। दूसरे दिन आरोपियों के रिश्तेदारों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें आपबीती सुनाई। पुलिस आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेकर उपनिरीक्षक  दत्तू गेठे को कोतवाली थाने से पुलिस नियंत्रण कक्ष भेज दिया है। उसी प्रकार  नवीन कामठी थाने के  उपनिरीक्षक रविकुमार सावतकर का एक फार्म हाउस में चल रही पार्टी में कार्रवाई नहीं करने का  िववादित मामला सामने आने पर सावतकर के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया गया है।  

उपनिरीक्षक आ सकता है रडार पर
इन दोनों पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद बजाज नगर थाने का एक पुलिस उपनिरीक्षक भी परेशान हो उठा है, जिसने मुंबई के एक अतिरिक्त महासंचालक स्तर के अधिकारी के परिचित पर मामला दर्ज करने की धमकी देकर वसूली की। पीड़ित व्यक्ति के मकान का निर्माणकार्य काम शुरू था। पड़ोसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर दिया। इस पुलिस उपनिरीक्षक ने मौके पर कर्मचारियों के साथ जाकर धमकाया और रकम वसूली करने के बाद छोड़ा। मुंबई के उक्त अधिकारी को पता चलने पर उसने शहर के वरिष्ठ अधिकारी को बताया,अगर अधिकारी ने  मामले को गंभीरता से लिया तो वह भी रडार पर आ सकता है। 
 

Tags:    

Similar News