उत्तर-दक्षिण भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड से ट्रेनें लेट
लेटलतीफी उत्तर-दक्षिण भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड से ट्रेनें लेट
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। उत्तर और दक्षिण भारत समेत दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। ठंड की वजह से दिल्ली से त्रिवेंदम जा रही केरला एक्सप्रेस 7 घंटे और पांडुचेरी एक्सप्रेस 4 घंटे अधिक विलंब से दौड़ रही है। वहीं हजरत निजामुद्दीन जाने वाली दूरंतों और स्वर्णजयंती एक्सप्रेस ट्रेन भी लगभग एक घंटे विलंब से चल रही है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
उत्तर भारत में अधिक ठंड और कोहरे की वजह से नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12626 केरला एक्सप्रेस जिसके बल्लारशाह पहुंचने का समय दोपहर 3.15 बजे का है वह पूरे 7.39 घंटे विलंब से चल रही है जिसके रात 10.54 बजे बल्लारशाह पहुंचने की संभावना है। वहीं ट्रेन संख्या 12968 पांडुचेरी एक्सप्रेस जिसके बल्लारशाह पहुंचने का समय शाम 6.55 बजे का है उसके रात 11.34 बजे पहुंचने की संभावना है।
दिल्ली से बेंगलुरु तक चलने वाली 22692 केएसआर एक्सप्रेस दोपहर 12.20 की बजाय शाम 5.10 बजे, हजरत निजामुद्दीन से हैदराबाद तक चलने वाली 12722 दक्षिण एक्सप्रेस रात 9 बजे की बजाय 11.01 बजे बल्लारशाह पहुंचने वाली है। इसके साथ 17006 हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक, 12968 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक विलंब से दौड़ रही है। साथ ही दक्षिण भारत के विजयवाड़ा से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली 12269 दूरंतो एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12803स्वर्णजयंती एक्सप्रेस क्रमश: एक से डेढ़ घंटे विलंब से बल्लारशाह पहुंच रही है। इसके अलावा गोरखपुर राप्तीसागर, कर्नाटक संपर्क क्रांति, दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कोंगू एक्सप्रेस भी देरी से दौड़ी है। इस वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।