उद्यानिकी फसलों के प्रक्षेत्र में वृद्धि हेतु कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भ्रमण किया!
प्रक्षेत्र में वृद्धि उद्यानिकी फसलों के प्रक्षेत्र में वृद्धि हेतु कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भ्रमण किया!
डिजिटल डेस्क | अलिराजपुर जिले में अलीराजपुर उद्ववहन सिंचाई परियोजना अंतर्गत 35012 हैक्टेयर सिंचाई प्रारम्भ होने वाली योजना को ध्यान में रखते हुए जिले में उद्यानिकी फसल का क्षेत्र विस्तार उत्पादन उत्पादकता बढ़ाकर कृषको की आय दुगुनी कर सामाजिक आर्थिक विकास की कार्य योजना बनाने के लिए डीडीएम नाबार्ड श्री नितिन अलोने, लीड बैंक मैनेजर श्री सौरभ जैन, कृषि वैज्ञानिक श्री आरके यादव, कृषि वैज्ञानिक श्री आई एस तोमर, कार्यपालन अधिकारी एल एंड टी श्री अभिषेक पांडे, एनव्हीडीए के श्री आर एस ठाकुर एवं सतगुरू एनजीओ के श्री भूपेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केंद्र अलिराजपुर में बैठक कर चर्चा की तथा उक्त दल ने उद्यानिकी फसलें की सम्भावनाओं हेतु प्रदर्शन प्लॉटों का भ्रमण किया। ग्राम सेजा के कृषक श्री कुँवरसिंह के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर सभी अधिकारीगण ने उद्यानिकी के क्षेत्र में कन्वर्जेंस के माध्यम से नवाचार करने के लिए संकल्प लिया है।