लॉकडाउन में टाइमपास, कभी नो मेकअप तो कभी कपल चैलेंज

लॉकडाउन में टाइमपास, कभी नो मेकअप तो कभी कपल चैलेंज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-04 08:42 GMT
लॉकडाउन में टाइमपास, कभी नो मेकअप तो कभी कपल चैलेंज

डिजिटल डेस्क,नागपुर । लेडीज नो मेकअप चैलेंज एक्सेप्ट कर रहीं हैं,तो दूसरी ओर कपल चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए हसबैंड के साथ फोटो शेयर की जा रही है। इसी के साथ साड़ी  चैलेंज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साड़ी चैलेंज में गर्ल्स का भी रूझान देखा जा है। लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने-अपने घरों में है। घर  में रहकर सोशल मीडिया के विभिन्न चैलेंज एक्सेप्ट किए जा रहे हैं। साड़ी चैलेंज में वुमन एथनिक वियर और साड़ी वाली फोटो सोशल साइट्स पर अपलोड कर रहीं हैं। शुरूआत में यह चैलजेंस बॉलीवुड दीवाज एक्सेप्ट कर रहे थे,लॉक डाउन के चलते ये चैलेजेंस सोशल साइट्स पर चलते ही जा रही है। इन दिनो सोशल साइट्स पर लेडीज की साड़ी वेयर की हुई पिक्चर्स की भरमार है। लॉक डाउन में समय बिताने के लिए यह नया प्रयोग है। इससे लोग सोशल मीडिया पर ही सही एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

मैने चैलेंज एक्सेप्ट किया
मेरी ननद ने मुझे टैग किया,और मैने भी अपनी साड़ी पहनी हुई पिक्चर्स सोशल साइट्स पर अपलोड की । लॉकडाऊन होने के कारण घर से बाहर नहीं जा सकते । सोशल मीडिया पर होने वाले नए चैलेजेंस को एक्सेप्ट कर रहे हैं। साड़ी चैलेंज को एक्सेप्ट कर बहुत मजा आया। साड़ी चैलेंज में मैने अपनी पुरानी तस्वीर अपलोड की। इसे बहुत सारे लाइक्स और कमेंट्स मिले। यह टाइम पास का बढ़िया तरीका है। घर के काम करने के बाद थोड़ा समय सोशल मीडिया पर देते हैं ।   -विजयिता बावसे,बिजनेस वुमन

नो मेकअप चैलेंज एक्सेप्ट किया
सोशल मीडिया पर साड़ी चैलेंज के साथ नो मेकअप चैलेंज भी है। मैने नो चैलेंज एक्सेप्ट किया और बिना मेकअप की फोटो अपलोड की। नो मेकअप में आपकी नेचरल ब्यूटी नजर आती है। लेडीज को मेकअप करने का बहुत शौक होता है,ऐसे में नो मेकअप चैलेंज उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती है। मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि मेकअप करने से सुंदरता नजर आती है। सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच सोशल नेटवर्किंग मजबूत रकने की एक नई मुहिम शुरू की गई है । इसमें  हर कोई अपना फोटो एक चैन के रूप में शेयर कर रहा है।  -टीना चौरसिया,वर्किंग वुम

हसबैंड के साथ शेयर की फोटो
हसबैंड ने कहा कि सोशल मीडिया पर जब भी कोई चैलेंज आता है,तो उसमें सबसे ज्यादा लेडीज का इंट्रस्ट होता है। हमारे लिए भी कोई चैलेंज होना। उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि हमारे लिए हैंडसम मैन चैलेंज होना चाहिए। जिसमें हम भी अपनी फोटो शेयर कर,अपने दोस्तो को टैग करें। मेरी फ्रेन्ड ने मुझे कपल चैलेंज दिया था,फिर मैने भी हसबैंड के साथ फोटो शेयर किया। हमारी इस फोटो को 50 से ज्यादा लोगो ने टैग किया। लॉकडाउन में यह क्रिएटिविटी लोगों को एंटरटेन कर रही है। लॉकडाउन के कारण घर में कामवाली भी नहीं आ रही है,ऐसे में घर के काम करके थोड़ा समस सोशल मीडिया पर बिताते हैं। हाऊस वाइफ होने के कारण मुझे घर में रहने की आदत है,इससे पहले भी सोशल मीडिया पर जितने नए चैलेजेंस थे सभी को एक्सेप्ट और फॉलो किया । -प्रणाली देशमुख,हाउस वाइफ

 

Tags:    

Similar News