जनहित मानव विकास सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा 2100 लोगों का वैक्सीनेशन का किया गया कार्य (खुशियों की दास्तां)!
जनहित मानव विकास सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा 2100 लोगों का वैक्सीनेशन का किया गया कार्य (खुशियों की दास्तां)!
डिजिटल डेस्क | उमरिया शहर के क्षेत्र में कोविड टीकाकरण केंद्र पर कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ, जनहित मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा कुल अभी तक लगभग 2100 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। डॉ. सी.पी. शाक्या नोडल अधिकारी ने स्थल पर निरीक्षण किया। इस दौरान प्रकाश राजपूत ने बताया 18 व 45 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों को पंजीयन कर कोविड वैक्सीन लगवाया गया, महामारी से बचाव में कोविड वैक्सीन रक्षा कवच के रूप में काम कर रही है।
कोरोना महामारी से बचाने के लिए जिले में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। हालांकि अभी तक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है, लेकिन अब से 18 से 45 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जाना है। वैक्सीनेशन को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए आमजन को जागरूक करते हुए उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाए, इस कार्यक्रम में सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष, किशन गुप्ता उपाध्यक्ष, जय कुमार सोनी संरक्षक, प्रकाश राजपूत सचिव, ऋषिकेश रजक उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।