कृषि मंडी समिति के सचिव ने किया महिला का विनयभंग
मामला दर्ज कृषि मंडी समिति के सचिव ने किया महिला का विनयभंग
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर कृषि उपज बाजार समिति के सचिव पर कार्यालय में कार्यरत एक महिला ठेका कामगार ने विनयभंग करने का आरोप लगाया है। रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दरम्यान मंगलवार को पीड़ित महिला व उसके पति ने पत्र परिषद लेकर इस मामले के आरोपी चंद्रपुर कृषि उपज बाजार समिति के सचिव को तत्काल गिरफ्तार कर निलंबित करने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि कृउबास सचिव संजय पावड़े तथा कामगार बालाजी मंढरे ने उसका विनयभंग किया। शारीरिक सुख की बात नहीं मानी तो काम से निकालने की धमकी दी।
मामले में रामनगर पुलिस थाने में 28 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर संजय पावड़े व बालाजी मंढरे के खिलाफ विनयभंग केे तहत धारा 354, 354 (अ) व 34 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। हालांकि अब तक आरोपी को पुुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, जिससे आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसे निलंबित करने के साथ उच्च स्तरीय जांच करने की मांग सरकार से की। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद 28 जनवरी की दोपहर पुलिस बाजार समिति में गई। जहां पावड़े से पूछताछ की गई, लेकिन उन्हंे गिरफ्तार न करते हुए छोड़ दिया गया। पावड़े पर आरोप लगाया गया है कि बाजार समिति में काम करने वाली महिला कामगारों को वह धमकाता है। इसके बाद बालाजी मंढरे द्वारा लालच दिया जता है।
बाजार समिति के कार्यालय में पावड़े रोज पार्टियां करता है। पीड़ित महिला को अवकाश के दिन काम पर बुलाया था। महिला के कार्यालय जाने पर मंढरे ने सभी लाइट बंद कर दिए, जिसके बाद पावड़े ने महिला का विनयभंग करने बात बताई गई। महिला द्वारा चिल्लाने पर उसे छोड़ दिया और माफी मांगते हुए ऐसी गलती न करने की बात कही। लेकिन 5 जनवरी को पुन: पावड़े ने महिला का विनयभंग करने से पीड़ित महिला ने 28 जनवरी को रामनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की। महिला की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी को तत्काल निलंबित कर उच्चस्तरीय जांच करने की मांग पत्र परिषद में पीड़ित महिला तथा उसके पति ने की।