शिक्षा: करीब एक दशक बाद डूसू चुनाव में एनएसयूआई की जीत, कांग्रेस ने कहा बदलाव की शुरुआत

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां कुल चार सीटों के लिए मतदान हुआ था। इनमें से अध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार जीते हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 14:12 GMT

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां कुल चार सीटों के लिए मतदान हुआ था। इनमें से अध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार जीते हैं।

अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की है। रौनक खत्री को कुल 20,207 वोट हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एवं विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी को 18,868 ही वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के भानु प्रताप विजयी रहे। उन्हें 24,166 वोट म‍िले। सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार मृत्रवृंदा को जीत मिली। उनको 16,703 वोट मिले। वहीं संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश चौधरी ने जीत हास‍िल की। लोकेश चौधरी को 21,975 वोट मिले।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिंह, सचिव पद पर मित्रविंदा कर्णवाल व सह-सचिव पद के लिए अमन कपासिया को अपना उम्मीदवार बनाया था। इनमें से भानु प्रताप और मित्रविंदा चुनाव जीतने में कामयाब रहे। वहीं एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया था। उपाध्यक्ष पद पर यश नांदल एनएसयूआई के उम्मीदवार थे। एनएसयूआई ने सचिव पद पर नम्रता जेफ को मैदान में उतारा था और संयुक्त सचिव के लिए लोकेश चौधरी उम्मीदवार थे। इनमें से अध्यक्ष पद पर रौनक और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई। डूसू चुनाव के लिए मतदान 27 सितंबर को हुआ था। कुल 145,893 मतदाता थे। इनमें से 51,300 छात्रों ने मतदान क‍िया था। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के छात्र संगठन द्वारा अध्यक्ष व सह सचिव पद जीते जाने पर कहा कि दिल्ली में बदलाव की कहानी की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद जीते रौनक खत्री और सह सचिव पद पर विजयी लोकेश चौधरी को बधाई दी।

देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पर काबिज एबीवीपी को हराकर एनएसयूआई के रौनक खत्री डूसू के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। सह सचिव पद पर लोकेश चौधरी ने अपना सिक्का जमा कर बता दिया है कि युवा वर्ग दिल्ली कांग्रेस की जान और पहचान है। यादव ने कहा कि दिल्ली एनएसयूआई की डूसू चुनावों में यह जीत कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

--आईएएनएस

जीसीबी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News