जनहित संस्था प्रतिदिन आम जनो तक पहंुचकर कर रही सेवा भाव से कार्य "खुशियों की दास्तां"!

जनहित संस्था प्रतिदिन आम जनो तक पहंुचकर कर रही सेवा भाव से कार्य "खुशियों की दास्तां"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-21 09:08 GMT

डिजिटल डेस्क | उमरिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध जनहित संस्था प्रतिदिन आम जनों तक पहंुचकर सेवा भाव से कार्य कर रही है। मैं कोरोना वैलेंटियान अभियान के तहत 41 वें दिन भी लगातार संस्था द्वारा पुलिसकर्मियों को मास्क व फल दे कर सम्मान किया गया। जन अभियान परिषद से सम्बद्ध जनहित संस्था द्वारा आज 41वां दिन भी लगातार सेवा कार्य में लगे है, कोरोना वायरस महामारी को लेकर हर आम और खास तनाव में है।

इससे बचने के लिए कोरोना कफर््यू लगाया गया है। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी सख्ती से कोरोना कफर््यू में ड्यूटी दे रहे हैं। लेकिन, महामारी को लेकर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है, इसका पालन करने के लिए पुलिस की भूमिका अहम मानी जा रही है। उन्हें लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है।

पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाते समय कहीं कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार न हो जाए, इस लिए उन सभी को चाय, काढ़ा, हल्दी दूध, फल, नाश्ता, कॉफी, से लगातार दिया जा रहा है, साथ ही रोको टोको अभियान में पुलिस प्रशासन के सहयोग किया और द 95 मास्क वितरण किया, इस अवधि में अध्यक्ष सूरज कुमार सोनी, सचिव प्रकाश राजपूत, संरक्षक जय कुमार सोनी, उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News