तलवार लेकर पहुंचे गुंडों ने बार में की तोड़फोड़
अमरावती तलवार लेकर पहुंचे गुंडों ने बार में की तोड़फोड़
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शराब पीने के बाद फोन पे पर रुपए ट्रान्सफर न हाेने से शराबियों का मैनेजर के साथ विवाद हुआ। पश्चात तलवार लेकर पहंुचे शराबियों ने बार में जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। यह घटना सोमवार की दोपहर पंचवटी स्थित नाइस डे बार में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक स्थित नाइस डे बार में चार शराबी दोपहर 3 बजे शराब पीने आए थे। शराब पीने के बाद नेटवर्क की समस्या होने से फोन पे पर रुपए ट्रान्सफर नहीं हो रहे थे। इस बात को लेकर बार के मैनेजर इंद्रजीत कुलणकर के साथ विवाद हुआ। पश्चात आरोपियों ने नकद रुपए देकर वहां से निकल गए।
दोपहर 5 बजे फिर पांच आरोपी हाथ में तलवार लेकर बार में पहंुचे और सीधे अंदर घूसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह नजारा देख बार में बैठे सभी ग्राहक वहां से जान बचाकर भाग निकले और काम करनेवाले कर्मचारी भी बाहर आ गए। पश्चात आरोपी भी वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची। घटनास्थल का पंचनामा कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें बदमायाों द्वारा की गई तोड़फोड़ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मैनेजर इंद्रजीत कुलणकर की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मोंटू तांदुले व गौरव गायकवाड़ को गिरफ्तार कर फिलहाल उनसे एक तलवार जब्त की है।