गुमठी में लगी भीषण आग रात में पुलिस बुझाकर चली गई, सुबह मौके पर बॉडी मिली
छिंदवाड़ा गुमठी में लगी भीषण आग रात में पुलिस बुझाकर चली गई, सुबह मौके पर बॉडी मिली
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के बीएसएनएल ऑफिस के पीछे सडक़ किनारे रखी एक गुमठी में शनिवार रात भीषण आग लग गई थी। रात लगभग १२ बजकर १५ मिनट पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाकर यहां से चली गई। रविवार को जब गुमठी मालिक मौके पर पहुंचा तो आगजनी से हुए नुकसान के अलावा भीतर जला हुआ शव देखकर हतप्रभ रह गया। अब पुलिस आगजनी के साथ मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह गुत्थी सुलझाने में जुटी है कि युवक गुमठी के भीतर कैसे पहुंचा और आगजनी की घटना किन परिस्थितियों में हुई।
गुमठी में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाने वाले छोटी बाजार निवासी शुभम साहू ने बताया कि रविवार सुबह लगभग ११ बजे आसपास के लोगों से आगजनी की सूचना मिली। आनन-फानन में वे दुकान पहुंचे तो गुमठी का एक ताला टूटा मिला। जब वे अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। गुमठी के अंदर आग में बुरी तरह से झुलसी बॉडी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी संजीव उईके, प्रभारी सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई सुमेर सिंह जगेत, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
मृतक की नहीं हुई शिनाख्त-
गुमठी के भीतर मिले मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दरअसल आग में शव बुरी तरह से झुलस चुका है। पुलिस मृतक की पहचान संबंधी जानकारी जुटा रही है।
आगजनी के कारण अज्ञात, विद्युत कनेक्शन भी नहीं-
जिस गुमठी में आग लगी है उसमें विद्युत कनेक्शन भी नहीं है। दुकान संचालक शुभम साहू का कहना है कि वे पावर बैंक के जरिए गुमठी में रोशनी करते थे। पुलिस जांच कर रही है कि आग किन कारणों से लगी है।
किसी ने नहीं सुनी चीख-पुकार-
जिस स्थान पर गुमठी है वहां से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पीछे कुछ घर है। इसके अलावा देर रात तक खुली रहने वाली होटल भी है। संभवत: आग की लपटों में घिरने पर शख्स ने मदद के लिए चीख पुकार लगाई होगी। लेकिन यहां किसी ने कुछ नहीं सुना।
आगजनी में डेढ़ लाख का नुकसान-
दुकानदार शुभम साहू के मुताबिक इस आगजनी में उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रोजाना की तरह शनिवार शाम सात बजे वे दुकान बंद कर चले गए थे। रविवार सुबह आसपास के लोगों ने आगजनी की सूचना दी। गुमठी का ताला भी टूटा है और कुछ सामान चोरी गया है। मोबाइल एसेसिरीज से भरा एक बैग गुमठी के पीछे पड़ा मिला है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
इस मामले में आगजनी और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर सैंपल लिए गए है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
- संजीव उईके, प्रभारी एसपी