शासकीय कर्मियों के परिवार को आज लगेगा कोरोना का टीका!
शासकीय कर्मियों के परिवार को आज लगेगा कोरोना का टीका!
डिजिटल डेस्क | अशोकनगर कलेक्टर श्री अभय वर्मा के निर्देशानुसार शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के पति/पत्नि व इनके 18 वर्ष से अधिक सभी आयुवर्ग के बच्चों के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीनेशन केंद्र तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अशोकनगर को आरक्षित किया गया है। इस केन्द्र पर दिनांक 7 जून, 2021 (सोमवार) को समय प्रातः 9:00 से सायं 5:00 तक संयुक्त जिला कार्यालय भवन (कलेक्ट्रेट कार्यालय) में संचालित सभी विभागों के समस्त शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के पति/पत्नि व इनके 18 वर्ष से अधिक सभी आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जायेगा।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन (कलेक्ट्रेट कार्यालय) में संचालित विभागों के समस्त शासकीय अधिकारियों/कर्मचारीगण 07 जून, 2021 (सोमवार) को समय प्रातः 9:00 से सायं 5:00 के मध्य अपने पति/पत्नि व 18 वर्ष से अधिक सभी आयुवर्ग के बच्चों का तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अशोकनगर में वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। वैक्सीनेशन हेतु आने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण के परिवार के सदस्य अपने साथ शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के परिवार के सदस्य होने का प्रमाण देने हेतु आवश्यक दस्तावेजों (अधिकारी/कर्मचारी के विभाग/संस्था का पहचान पत्र) तथा स्वयं के आधार कार्ड/वोटर कार्ड की मूल प्रति एवं एक-एक छाया प्रति साथ लेकर आएंगे, जांच के उपरांत इन दस्तावेजों की छायाप्रति वैक्सीनेशन केंद्र में जमा कराना अनिवार्य होगा l