ए. डी. आर. सेंटर जिला न्यायालय परिसर अशोकनगर में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन!

ए. डी. आर. सेंटर जिला न्यायालय परिसर अशोकनगर में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-23 10:06 GMT

डिजिटल डेस्क | अशोकनगर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं उच्च न्यायालय, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सविता दुबे र के मार्गदर्शन में गुरूवार को ए. डी. आर. सेंटर, जिला न्यायालय परिसर अशोकनगर में विशेष टीकाकरण कार्यक्रम/शिविर का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाईन एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया।

विशेष टीकाकरण कार्यक्रम/शिविर में जिला न्यायालय अशोकनगर के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पैनल लॉयर्स एवं पैरालीगल वालेंटियर्स एवं अन्य लोगों द्वारा कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविशील्ड वैक्सीन का लगवाया गया।

जिसमें 200 से अधिक व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया। उक्त कार्यक्रम में श्री पंकज कुमार वर्मा, जिला न्यायाधीश/सचिव एवं डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थितजन को वैक्सीन लगवाने एवं कोविड-19 के बचाव हेतु सावधानियां बरतने के साथ-साथ मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना एवं बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. जे. आर. त्रिवेदिया, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News