सिविल सर्जन की जुबानी "सफलता की कहानी" नेशनल डॉक्टर्स डे 01 जुलाई 2021!
सिविल सर्जन की जुबानी "सफलता की कहानी" नेशनल डॉक्टर्स डे 01 जुलाई 2021!
डिजिटल डेस्क | अशोकनगर जिला चिकित्सालय अशोकनगर के सिविल सर्जन डॉ. जे.आर. त्रिवेदिया ने नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कडी मेहनत कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। जिला चिकित्सालय में आने वाले कोरोना मरीजों की देखभाल स्वयं,सहयोगी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दिन रात कडी़ मेहनत करके सेवाभाव का परिचय देते हुए सेवा की गई।
डॉ. त्रिवेदिया बताते है कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पूर्ति करना काफी कठिन हो गया था। फिर चाहे ऑक्सीजन,रेमडिसिविर इंजेक्शन,बेड की उपलब्धता हो तथा कोरोना टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन इन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर कराया गया। डॉ. त्रिवेदिया के कुशल नेतृत्व में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाकर मरीजों का इलाज किया गया।जिले में जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोविड19 बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए सफलता अर्जित की गई। जिसके अंतर्गत 3655 मरीज कोविड की बीमारी से ठीक हुए। मरीजों की सेवा ही चिकित्सकों का धर्म है और मरीज की जान बचाना पुण्य का कार्य है।