जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन से नेपानगर पांधार नदी के तेज बहाव में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला!

जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन से नेपानगर पांधार नदी के तेज बहाव में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-09 09:19 GMT
जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन से नेपानगर पांधार नदी के तेज बहाव में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला!

डिजिटल डेस्क | बुरहानपुर जिले में आज हुई बारिश से नेपानगर के पांधार नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने से नदी के तेज बहाव में बीड़ कॉलोनी नेपा के दो बच्चे जिसमें आर्यन पिता सुखराम पटेल और विजय बामने फँस गये थे।

एसडीएम नेपानगर श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी के तेज बहाव में फंसे बच्चों को जिला प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन ने सतर्कता एवम सक्रियता से गोताखोरो, होमगार्ड जवानों, पुलिस एवम् राजस्व के संयुक्त सहयोग से बाहर निकाल लिया गया है।

दोनों बच्चे जिनकी उम्र लगभग 20–21 वर्ष है सुरक्षित है।

Tags:    

Similar News