मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मशाल रैली का आयोजन "लोकसभा उप निर्वाचन-2021"!
"लोकसभा उप निर्वाचन-2021"! मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मशाल रैली का आयोजन "लोकसभा उप निर्वाचन-2021"!
डिजिटल डेस्क | बुरहानपुर लोकसभा उप निवार्चन-2021 के तहत 30 अक्टूबर, 2021 को मतदान संपन्न होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री रोहित सिसोनिया के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देष्य से विभिन्न गतिविधियां अधिसूचना जारी होने के साथ ही संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में जारी स्वीप कलैण्डर अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मषाल रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली शहर के सावित्रीबाई फुले कन्या शाला से प्रारंभ होकर तहसील कार्यालय, जयस्तंभ चौराहा, इकबाल चौक, सुभाष चौक, सिटी कोतवाली, फव्वारा चौक, बाई साहेब की हवेली, पांडुमल चौराहा एवं गांधी चौक में संपन्न हुई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले ने रैली में उपस्थितजनों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त श्री सिटोले, सहायक आयुक्त श्री कमलेष पाटीदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा वाहनों पर मतदान के पेम्पलेट चस्पा करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ‘‘मतदान आपका अधिकार-मतदान अवष्य करें‘‘ जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान की तिथि की जानकारी प्रदर्षित कर जागरूकता लायी जा रही है।