ग्राम पंचायत सिमरिया में 100 फीसदी टीकाकरण "खुशियों की दास्तां" कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं टीकाकरण दलों को दी बधाई!

ग्राम पंचायत सिमरिया में 100 फीसदी टीकाकरण "खुशियों की दास्तां" कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं टीकाकरण दलों को दी बधाई!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-09 09:19 GMT
ग्राम पंचायत सिमरिया में 100 फीसदी टीकाकरण "खुशियों की दास्तां" कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं टीकाकरण दलों को दी बधाई!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर बड़ामलहरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिमरिया में गुरूवार 7 जुलाई को 100 फीसदी कोविड टीकाकरण हुआ। सिमरिया ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा सारे भ्रम और अफवाहों को दरकिनार करते हुए 100 फीसदी टीकाकरण कराकर जागरूकता का परिचय दिया गया।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों, सरपंच, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, एसडीएम, बीएमओ तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं टीकाकरण दलों को उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है। शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर सरपंच द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया गया।

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में 1806 व्यक्ति दर्ज है। जिनमें से पात्र पाये गये 1396 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया।

ग्राम पंचायत के जो 410 व्यक्ति शेष रहे, उनमें गर्भवती महिलाएं, कोविड संक्रमण से ठीक हुए और गंभीर रूप से बीमार और मृत व्यक्ति तथा ग्राम पंचायत एवं जिले से बाहर निवासरत एवं कार्य करने वाले व्यक्ति भी शामिल है।

Tags:    

Similar News