बोर्ड हटाने को लेकर कठोरा बुजुर्ग में तनाव, पुलिस का  कड़ा बंदोबस्त

बात बस इतनी सी ... बोर्ड हटाने को लेकर कठोरा बुजुर्ग में तनाव, पुलिस का  कड़ा बंदोबस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-21 09:40 GMT
बोर्ड हटाने को लेकर कठोरा बुजुर्ग में तनाव, पुलिस का  कड़ा बंदोबस्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती के चांदुर बाजार रोड स्थित पीआर पोटे कॉलेज के आगे स्थित कठोरा बुजुर्ग में खंभे पर लगा एक बोर्ड हटाने को लेकर गुरुवार 20 अप्रैल को तनाव पैदा हो गया। मामले को लेकर एक समुदाय ने दूसरे पर बोर्ड हटाने का आरोप लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थिति को बिगड़ती देख भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया। मौके पर डीसीपी सागर पाटील ने पहुंचकर मोर्चा संभाला।

जानकारी के अनुसार कठोरा बुजुर्ग गांव नांदगांवपेठ थाने के अंतर्गत आता है। गांव में अंदर जाते ही कुछ दूरी पर एक बिजली के खंभे पर पंचशील नगर का बोर्ड लगा था। महापुरुष की फोटो होने के साथ ही पर चित्र बना हुआ था। इस बोर्ड को बुधवार 19 अप्रैल को किसी ने हटा दिया।  मामले की जानकारी गुरुवार को आने पर संबंधित समाज के लोग 150 से 200 लोग जमा होकर नांदगांवपेठ थाने पहुंच गए और आरोपी को पकड़ने की मांग की।  इसके बाद सभी जमा होकर गांव पहुंचे तो करीब 9.30 बजे माहौल तनावपूर्ण हो गया। गांव का माहौल बिगड़ने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की 4 गाड़ियां भरकर पहुंच गईं। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और डीपीसी सागर पाटील, एसीपी दत्ता ढोले, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे आदि पुलिसकर्म दोपहर बाद तक मोर्चा संभाले हुए थे।
 

Tags:    

Similar News