विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, देवगांव और बृजपुर की टीमें जीतकर अगले रांउड में 

पन्ना विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, देवगांव और बृजपुर की टीमें जीतकर अगले रांउड में 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 05:17 GMT
विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, देवगांव और बृजपुर की टीमें जीतकर अगले रांउड में 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान में चल रहे विधायक कप नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। जिसमें देवगांव ने सिद्धपुर को और मनौर ने बृजपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दिन के पहले मैच में देवगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 55 रन बनाए। जवाब में सिद्धपुर ने विजय लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। सिद्धपुर की ओर से पप्पू कुमार ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए और 28 रन बनाए।     दूसरा मैच मनौर और ब्रजपुर के बीच खेला गया जिसमें मनौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 70 रन बनाए। उनकी ओर से रोहित ने 40 रन बनाए। अमित ने दो विकेट विकास और अरुण ने एक-एक विकेट लिया। जीत के लिए आवश्यक 71 रन बृजपुर ने केवल 2 विकेट खोकर बना लिए। बृजपुर की ओर से विकास ने 23 और गौरव ने 20 रन बनाए। दोनों मैचों में  मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी योगेंद्र सिंह भदोरिया,

स्केटिंग नेशनल  खिलाड़ी आशा आदिवासी और शैलेंद्र सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामायण सिंह लोधी, किसान मोर्चा अजयगढ़ राममोहन मिश्रा और पूर्व प्राचार्य सिद्धपुर रामकिशोर अहिरवार रहे। मैच की अंपायरिंग मीतेश तैलंग, सत्यनारायण बुंदेला, बबलू यादव और प्रताप सिंह ने की। स्कोरिंग स्वप्निल खरे और कॉमेंट्री जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, राजकुमार रिछारिया और धन प्रसाद शर्मा ने की। मैच का सीधा प्रसारण नगर के लोगों को दिखाया जा रहा है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, डीसीए उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, रवि पाण्डेय, ओमप्रकाश खरे, अरुण शर्मा, शिवराम गोस्वामी, सुभाष द्विवेदी, रूपेश मोदी, अमित परमार, पत्रकार कादिर खान, राजकुमार वर्मा, पप्पू गोस्वामी, आशु गोस्वामी, राहुल मिश्रा, वाजिद खान, अनिल  गुप्ता, कमलेश प्रजापति, रामनिरंजन कुशवाहा, प्रमोद पटेल और अवध किशोर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रत्येक मैच में अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल मैचों की तर्ज पर दोनों टीमों को 2-2 रिव्यू दिए जा रहे हैं जिसमें बड़ी स्क्रीन पर स्लो मोशन रिप्ले देखकर निर्णय दिए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को देखने के लिए ०4 मई को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नमन ओझा पन्ना में खिलाडियों के बीच उपस्थित रहेंगे। 

Tags:    

Similar News