अमरावती में 600 विद्यार्थियों को बांटे गए टैब
उपक्रम अमरावती में 600 विद्यार्थियों को बांटे गए टैब
डिजिटल डेस्क, अमरावती। सामाजिक न्याय विभाग के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई गई। इस समय महाज्योति की ओर से अन्य पिछड़ावर्ग, विमक्त जाति, घुमंतू जनजाति तथा विशेष पिछड़ा प्रवर्ग के विद्यार्थियों को अभियांत्रिकी व वैद्यकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पूर्व तैयारी व ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए टैब का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में व इससे पूर्व लगभग 600 विद्यार्थियों को टैब का वितरण किया गया। महाराष्ट्र सरकार के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वायत संस्था महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था नागपुर की ओर से टैब का वितरण किया गया। उद्घाटन अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, प्रताप अडसड, सामाजिक न्याय विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सनील वारे, अंकुश मानकर, प्रवीण गुल्हाने, सहायक आयुक्त माया केदार, राजेंद्र भेलाऊ आदि मान्यवर उपस्थित थे।