पवई विधायक, पुलिस अधीक्षक पहुंचे मां कलेही के दरबार में मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पवई पवई विधायक, पुलिस अधीक्षक पहुंचे मां कलेही के दरबार में मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 05:56 GMT
पवई विधायक, पुलिस अधीक्षक पहुंचे मां कलेही के दरबार में मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पवई के मां कलेही मंदिर में चैत्र नवरात्रि से मेला प्रारंभ है। कुआंताल मेला समापन के बाद मां कलेही मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है शनिवार की शाम पवई विधायक प्रहलाद लोधी एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा  मां कलेही मंदिर पहुंचे व मां के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। उनके द्वारा आयोजित मेला परिसर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले में आए दुकानदारों से रूबरू होते हुए उनकी बात सुनीं। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, पुष्पेंद्र पटेल, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी डी.के. सिंह, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव    सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व पत्रकारगण मौजूद रहे।  

Tags:    

Similar News